साईं तुम्हारा नाम बहुत है,
हमको जीने के लिए....
बस तेरा अहसास बहुत है,
हमको जीने के लिए.....
हम अज्ञानी,हम क्या जाने,
क्या सही है,क्या गलत...
सब कुछ तुझपे छोड़ा बाबा,
तेरे होते क्या गफलत...
तू जो हो बस पास बहुत है,
हमको जीने के लिए.....
साईं तुम्हारा नाम बहुत है,
हमको जीने के लिए...
जब जब ये मन भटके बाबा,
तू ही हमें बचाता है,
अछे बुरे का भेद भी साईं,
तू ही हमें बताता है...
चरणों की तेरे सौगात बहुत है,
हमको जीने के लिए......
साईं तुम्हारा नाम बहुत है,
हमको जीने के लिए...
No comments:
Post a Comment